सैदपुर : महाराष्ट्र में मिला दो माह पूर्व नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का नाबालिग आरोपी, अपहृता किशोरी भी सकुशल बरामद





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी चौकी स्थित एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म करने के मामले में दर्ज अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो के मुकदमे में पुलिस ने किशोरी समेत नाबालिग अपहरणकर्ता को दूसरे प्रदेश में पकड़ लिया और यहां लाकर आवश्यक मुआयने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की आवश्यक कार्यवाही की। भितरी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने बीते अक्टूबर माह में मुकदमा दर्ज कराते हुए उसी क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग पर आरोप लगाया था कि उसने उनकी बेटी का अपहरण करके दुष्कर्म किया। जिसके बाद से ही पुलिस नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि दोनों नाबालिग महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बाड़ी में मौजूद हैं। जिसके बाद सैदपुर पुलिस ने वहां जाकर उन्हें पकड़ लिया और वहां से यहां लाए। इसके बाद आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई, वहीं किशोरी का मेडिकल कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विकृत मानसिकता वाले कुंठित शख्स ने बेजुबान गोवंश को मार दिया था खंजर, समाजसेवी ने कराया उपचार
गोरखपुर : महापौर और सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल में नवजात को पोलियारोधी खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ >>