जमानियां : चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, कटिया मारकर बिजली उपयोग करने से रोकने पर एसडीओ, जेई व लाइनमैन पर हमला, लाइनमैन की हालत गंभीर
जमानियां। बिजली चोरी रोकने या मीटर लगाने आदि की कार्यवाही करने के दौरान अब बिजली कर्मियों पर बदमाशों द्वारा हमले की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। जखनियां व गाजीपुर में टीम पर हमले के बाद अब जमानियां में बिजली चोरी रोकने के दौरान टीम में बदमाश प्रवृत्ति के उपभोक्ताओं ने टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान क्षेत्र के नगसर मीर राय में उपखंड अधिकारी प्रवीण मौर्य व अवर अभियंता आशीष यादव एकमुश्त समाधान योजना के तहत लोगों के बकाए बिल को जमा कराने के लिए घूम रहे थे और कटिया मारकर बिजली चोरी करने वाले चोरों के कनेक्शन कटवा रहे थे। आरोप है कि चेकिंग के दौरान गांव निवासी मनबढ़ किस्म के मृत्यंजय राय, रामअवतार राय, परशुराम राय, मदन राय, रोहित राय आदि होहल्ला करने लगे और कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए गालियां देने लगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगे। इसमें क्षेत्रीय लाइनमैन महादेव को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव कर रहे उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता के मोबाइल छीनकर उनके साथ भी अभद्रता की और फिर दोनों के मोबाइलों को फेंक दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़कर बदमाशों ने फेंक दिया, ताकि उनके नाम कहीं न दर्ज हो सकें। इधर घटना की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता गोपीचंद भाष्कर तत्काल मौके पर पहुंचे और कर्मियों से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व विभागीय कर्मियों के साथ अभद्रता कर मारपीट करने के आरोप में आरोपी मृत्यंजय राय समेत रामअवतार राय व परशुराम राय को दबोचकर थाने ले आई। लेकिन मदन राय व रोहित राय मौके से फरार हो गए। इस मामले में अवर अभियंता आशीष यादव ने सभी 5 के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा, सरकारी कर्मियों से अभद्रता कर मारपीट करने व लाइनमैन पर जानलेवा हमला करने के आरोप के साथ तहरीर दी।