गाजीपुर : जयंती पर पूर्व संध्या पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए स्वामी विवेकानंद, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण





गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर संयुक्त सशक्त युवा संगठन के तत्वावधान में नगर के आरकेबीके फिलिंग स्टेशन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को याद किया। कहा कि स्वामीजी ने कहा कि था कि ‘उठो, जागो और लोगों को जगाकर तब तक मत रूको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।’ कहा कि उनके ये कथन सिर्फ दो पंक्तियां भर नहीं थीं। अगर इनका मूल समझा जाए तो सिर्फ इसी दो पंक्तियों से हर मनुष्य के पूरे जीवन का उद्धार हो जाए। कहा कि उनके बौद्धिक स्तर को अगर जीवनपर्यंत रिसर्च किया जाए, तब भी हम पूरी तरह से नहीं समझ पाएंगे कि वो किस विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। कहा कि महज 39 साल की अल्प आयु में उन्होंने पूरी दुनिया के सामने जो मील का पत्थर स्थापित किया है, वहां अब तक न तो कोई पहुंच पाया है और न ही आने वाली कई शताब्दियों तक कोई पहुंच पाएगा। कहा कि 30 साल की आयु में उन्होंने अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण देकर न सिर्फ अपना बल्कि पूरे भारत की प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को नतमस्तक कर दिया था और पूरे विश्व में सनातन का डंका पीट दिया था। वक्ताओं ने कहा कि एक बार महान लेखक रविंद्रनाथ ठाकुर ने कहा था कि ‘यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो स्वामी विवेकानंद को पढ़िए।’ उनकी ये लाइन स्वामी विवेकानंद की विलक्षण प्रतिभा को परिभाषित करने के लिए पर्याप्त है। इसके बाद वहां बने स्वामी विवेकानंद पार्क में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। अंत में बताया कि रविवार को जयंती के मौके पर राजकीय आईटीआई कॉलेज के सामने स्थित सम्राट पैलेस में हर साल की तरह इस बार भी विवेकानंद जयंती समारोह 2025 का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की। इस मौके पर संगठन प्रमुख नीरज तरुण, प्रशांत सिंह, ऋषभ पाण्डेय, डॉ मदन मोहन विश्वकर्मा, गंगासागर, वतन, रामध्यान तरुण, विंग प्रमुख पंकज तरुण, सत्तार तरुण, उपेंद्र तरुण, डीके तरुण, विकास, समरजीत, चन्द्र प्रकाश, सूर्य प्रकाश, प्रियंका दुबे, अखण्ड प्रताप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, कटिया मारकर बिजली उपयोग करने से रोकने पर एसडीओ, जेई व लाइनमैन पर हमला, लाइनमैन की हालत गंभीर
गाजीपुर : महाकुंभ मेला व मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन अलर्ट, सिटी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर की जांच >>