सैदपुर : विकृत मानसिकता वाले कुंठित शख्स ने बेजुबान गोवंश को मार दिया था खंजर, समाजसेवी ने कराया उपचार





सैदपुर। समाज में ऐसी विकृति फैलती जा रही है कि अब कुछ हिंसक व समाजविरोधी लोग बेजुबान जीवों के साथ भी बेवजह हिंसा दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर के वार्ड 3 मालवीय नगर में देखने को मिला, जब एक खून से लहूलुहान गोवंश घूमता हुआ मिला। वार्ड 3 में एक गोवंश खून से लथपथ मिला। उसे किसी निर्मम व्यक्ति ने अपनी मानसिक कुंठा मिटाने के लिए खंजर मारकर घायल कर दिया था। बेजुबान जीव होने के चलते वो उसी हाल में तड़पते हुए इधर से उधर घूम रही थी। इस बीच युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के सदस्य अंबुज निषाद ने उसे देखा तो इसकी सूचना अध्यक्ष व समाजसेवी रमेश यादव डब्लू को दी। जिसके बाद रमेश मौके पर पहुंचे और अपने निजी खर्च से घायल गोवंश का उपचार आदि कराया और उसे भोजन आदि दिया। वहीं गोवंश को खंजर मारने जैसी घटना का पता चलने पर हर कोई अज्ञात व्यक्ति को कोस रहा था। इस मौके पर उपचार करने वालों में रमेश व अंबुज सहित मुंशी सोनकर, विशाल निषाद, रिशु निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : बाजार में सुनार की दुकान में ताला काटकर लाखों की चोरी, अभेद्य माने जाने वाले तिजोरी को भी काटा
सैदपुर : महाराष्ट्र में मिला दो माह पूर्व नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का नाबालिग आरोपी, अपहृता किशोरी भी सकुशल बरामद >>