सादात : एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं की हुई लैंप लाइटिंग सेरेमनी, मरीजों की सेवा का दिलाया गया संकल्प
सादात। क्षेत्र के आतमपुर छपरा स्थित बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज की एएनएम के प्रथम वर्ष की छात्राओं का शनिवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद सिंह व विशिष्ट अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. एमके यादव व निदेशक विवेक यादव ने प्रशिक्षु छात्राओं को मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने और निःस्वार्थ सेवा करने का संकल्प दिलाया। साथ ही कभी किसी मरीज को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाने और मरीजों की देखभाल करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। उन्होंने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कहा कि नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है। इस मौके पर बहरुद्दीन, मन्नू सिंह यादव, डॉ. सौरभ, शबनम, पन्ना राय, चंद्रशेखर, मुबारक, बिंदु, चंद्रकला, सर्वजीत यादव, अंजली, नीलू, खुशबू, सोनाली, दिव्य, अंशु, प्रियांशु, शिवांगी, करिश्मा आदि रहे।