नगसर : कटिया कनेक्शन को काटने पर एसडीओ, जेई आदि पर हमला करने वाले दबंग किस्म के पिता-पुत्र समेत 4 बदमाश गिरफ्तार
नगसर। बिजली की चोरी रोकने व बकाएदारों से वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम संग अभद्रता व बिजली कर्मी को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को एसडीओ व जेई अपनी टीम के साथ नगसर नेवाजू राय में गए थे। वहां कटिया मारकर बिजली चोरी करते हुए एक व्यक्ति को देखा तो उसका कनेक्शन काटने लगे। जिस पर दबंगों ने टीम पर हमला कर दिया और लाइनमैन को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही एसडीओ व जेई का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल एक्सईएन ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचे। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो नामजद बदमाशों को दबोच लिया था। वहीं 2 अन्य को आज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम मदन राय उर्फ सोनू पुत्र परशुराम राय, रोहित कुमार राय पुत्र परशुराम राय, परशुराम राय पुत्र स्व. विन्ध्याचल राय तथा राम अवतार राय पुत्र स्व. रामराज निवासी नगसर नेवाजूराय बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार आदि रहे।