गाजीपुर : गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल, वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें जगह-जगह रूकीं, 5 घंटे बाद सवारी गाड़ी से खींची गई एक्सप्रेस





जमानियां। जमानियां क्षेत्र में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के चलते वंदे भारत समेत कई ट्रेनें जगह-जगह खड़ी हो गईं और करीब 5 घंटों तक खड़ी रहीं। जिसके चलते उनमें सवार यात्रियों का बुरा हाल हो गया। हुआ ये कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान जमानियां-बहौर, चंडील के बीच उसका इंजन फेल हो गया। जिसके चलते वो खड़ी हो गई। ट्रेन के खड़ी हो जाने के चलते वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। करीब 5 घंटे तक इंतजार करने के बाद दोपहर 1 बजे एक सवारी गाड़ी में जोड़कर गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस को ले जाया गया। तब जाकर वंदे भारत समेत कई स्टेशनों पर 5 घंटे से खड़ी ट्रेनें आगे रवाना हो सकीं। वहीं वंदे भारत के खड़ी होने की सूचना के बाद स्थानीय ट्रेन को देखने के लिए जुट गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : निरंकारी सत्संग भवन पर मनेगा भक्ति पर्व
गाजीपुर : डिलियां की डॉ. ऋतु ने रोशन किया जिले व प्रदेश का नाम, हिमाचल प्रदेश में ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से हुई सम्मानित >>