नंदगंज : सड़क दुर्घटना में युवक समेत बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहा अधेड़ घायल, रेफर
नंदगंज। थानाक्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हुए सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए। पहली घटना एनएच-31 स्थित रामपुर बंतरा कट के पास घटी। जहां से अगस्ता गांव निवासी अभिषेक दुबे (20) बाइक से जा रहा था। उसने कान में हेडफोन लगा रहा था, जिससे बाहर की आवाज नहीं सुनाई दी। तभी उसे तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। जिससे अभिषेक घायल हो गया। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं दूसरी घटना कुसुम्हीं कलां गांव के पास घटी। जहां जंगीपुर के नवापुरा निवासी बृजेश बिंद (46) अपनी बेटी को खिचड़ी पहुंचाने के लिए बाइक से श्रीगंज आ रहा था। इसी बीच एक अन्य बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया और भाग निकला। जिससे बृजेश अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को पीएचसी लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज