भीमापार : गंभीर हादसे को न्योता दे रहा बीच बाजार में लगा लोहे का जर्जर हो चुका विद्युत पोल, शायद हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार
भीमापार। स्थानीय बाजार में वर्षों पहले लगे लोहे के जर्जर खम्भों से उपभोक्ताओं को अब तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। खम्भे जर्जर होने से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। बाजार स्थित जगरनाथगंज चौराहे पर लगा लोहे का खम्भा जर्जर हो चुका है। इस खम्भे के नीचे 50 फीसदी से अधिक हिस्सा जंग खाकर इसमें बड़ा छेद बन गया है। जिससे वह खम्भा एक तरफ लटक भी गया है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वह जर्जर खम्भा नहीं दिखाई देता है। बाजार में भीड़भाड़ होने व सैदपुर से बहरियाबाद जाने के लिए ये मुख्य मार्ग होने की वजह से गाड़ियों तथा लोगों का आना जाना लगातार लगा रहता है। ऐसे में जर्जर खम्भे की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बाजार में जगह-जगह लगे पुराने लोहे के खम्भे या तो जंग के कारण गल चुके हैं या कमजोर हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत तार तथा पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। इन पोल को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे और शायद किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं।