भीमापार : बाजार में सुनार की दुकान में ताला काटकर लाखों की चोरी, अभेद्य माने जाने वाले तिजोरी को भी काटा





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार में हौसला बुलंद चोरों ने सराफे की दुकान के अंदर बेहद मजबूत व अभेद्य माने जाने वाली तिजोरी का पल्ला उखाड़ दिया और अंदर से लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई तो सुनार के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा। भीमापार बाजार निवासी शैलेंद्र सेठ ने घर से 100 मीटर दूर अपनी दूसरी जमीन पर कटरा बनवाया है और उसी में एक माह पूर्व ही सराफे की दुकान खोली थी। उनके उस कटरे की छत पर जाने के लिए उन्होंने सीढ़ी घर के बाहर से बनवाया है, जिस पर लोहे का गेट लगाकर उसमें ताला बंद रहता है। रोज की तरह बीती रात में भी वो दुकान बंद करके घर चले गए। इस बीच आधी रात के बाद किसी समय चोरों ने सीढ़ी के गेट पर लगे ताले को काट दिया और फिर छत पर चढ़ गए। छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरे और सीमेंटेड दरवाजे को तोड़कर मकान में घुस गए। इसके बाद अंदर से उन्होंने सराफे की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी बेहद मजबूत व अभेध मानी जानी वाले तिजोरी के एक दरवाजे को ही किसी तरह से उखाड़कर अलग कर दिया और उसमें रखे 15 हजार रुपये नकदी समेत सोने का 10 पीस झाला, सोने की 20 कील, सोने की 22 नथुनी, सोने के 3 लॉकेट, चांदी की 40 पीस पायल व बेचने के लिए लाए गए करीब आधा किलो पुरानी चांदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे शैलेंद्र ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जायजा लिया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि चोरी गया सामान करीब 4 से 5 लाख रुपये का था। इधर तिजोरी को भी तोड़ दिए जाने की घटना के बाद व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले में शुरू हुआ पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, डीएम ने नौनिहालों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’
सैदपुर : विकृत मानसिकता वाले कुंठित शख्स ने बेजुबान गोवंश को मार दिया था खंजर, समाजसेवी ने कराया उपचार >>