करंडा : हाथ में फरसा, डंडा लेकर घर में घुस गए बदमाश, परिजनों से की मारपीट, सीसीटीवी फुटेज वायरल





करंडा। थानाक्षेत्र के आनापुर सरैयां गांव का एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हौसला बुलंद दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद होने व तहरीर मिलने के बाद इसमें पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई में जुट गई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश किस्म के मनबढ़ फरसा, लाठी आदि लेकर आए और घर में घुसकर परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगसर : कटिया कनेक्शन को काटने पर एसडीओ, जेई आदि पर हमला करने वाले दबंग किस्म के पिता-पुत्र समेत 4 बदमाश गिरफ्तार
नंदगंज : सड़क दुर्घटना में युवक समेत बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहा अधेड़ घायल, रेफर >>