गाजीपुर : डिलियां की डॉ. ऋतु ने रोशन किया जिले व प्रदेश का नाम, हिमाचल प्रदेश में ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से हुई सम्मानित
सैदपुर। डिलियां की कंपोजिट स्कूल की शिक्षिका ने हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होकर पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित सुंदर नगर में सरकारी नवाचारी शिक्षकों की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर के डिलियां स्थित कंपोजिट विद्यालय की सहायक शिक्षिका डॉ ऋतु श्रीवास्तव को राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से सम्मानित किया। ये सम्मान उन्हें हिमाचल प्रदेश के समग्र शिक्षा द्वारा ये सम्मान उन्हें शिक्षा, साहित्य, भारतीय संस्कृति, शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यशाला, राष्ट्रीय संगोष्ठी, शोध एवं नवाचार, बालिका शिक्षा, पर्यावरण, शैक्षिक उन्नयन व मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से कार्यशाला में प्रतिभाग किया था। कार्यशाला में डॉ. ऋतु ने अपने द्वारा बनाए गए नवाचारों को भी प्रस्तुत किया। इस राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में पुस्तक ‘पथ’ का भी विमोचन किया गया, जिसमें डॉ ऋतु द्वारा बनाए गए नवाचारों को भी शामिल किया गया है। डॉ ऋतु श्रीवास्तव की इस उपलब्धि से गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। इस बात की सूचना के बाद जिले में हर्ष का माहौल है। बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने गौरवान्वित होते हुए कहा कि ये पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।