दिलदारनगर : सड़क के गुंडे आवारा सांड का आतंक, युवक का सींग से पेट फाड़कर पटका, 32 टांके लगाने पर बच सकी जान





दिलदारनगर। नगर पंचायत की लापरवाही के कारण आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को नगर के वार्ड 9 निवासी युवक पर आवारा सांड ने हमला कर दिया और उनके पेट में सींग मार दी। घटना ऐसी थी कि उनके पेट में सींग घुसने से पेट फट गया और अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें 32 टांके लगाए गए। टांके लगाने के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हुआ ये कि वार्ड 9 निवासी डब्बू कहीं जा रहे थे, तभी आवारा सांड ने उनके पेट में सींग मार दी और उठाकर पटक दिया। जिससे उनका पेट फट गया और उन्हें सिर में भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें फौरन किसी तरह से सांड से बचाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने उन्हें 32 टांके लगाए। इधर घटना के बाद लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। उनका कहना है कि आवारा गोवंशों को सही ढंग से रखने के लिए शासन बेतहाशा धन खर्च कर रही है लेकिन इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारी व नगर पंचायत इसमें घोर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में सवाल करने का विषय है कि शासन से नगर में आ रहा धन कहां जा रहा है। लोगों ने कहा कि आवारा पशुओं के प्रबंधन में अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सड़क दुर्घटना में युवक समेत बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहा अधेड़ घायल, रेफर
गाजीपुर : बहन को खिचड़ी पहुंचाकर आ रहे दो युवकों की तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित, टैंकर में घुसने से दोनों की दर्दनाक मौत >>