मुहम्मदाबाद : एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ, डीएम ने काटा फीता





मुहम्मदाबाद। नगर में एचडीएफसी बैंक की नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ हुआ। जिसका फीता बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी का आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों का एचडीएफसी बैंक में विश्वास और समर्थन के लिए भी आभार ज्ञापित किया। इसके बाद जिलाधिकारी की दूरदर्शिता और जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए भरोसा दिया कि एचडीएफसी बैंक जिले के विकास में हर संभव सहभागिता करेगा। इसके बाद डीएम ने भी बैंक के ग्राहक सर्वोपरि के भाव को सराहा और उनको शुभकामना दी। इस मौके पर जिला कलस्टर हेड कृष्णा मिश्र, शाखा प्रबंधक सईद असकरी, निशिकांत राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विद्युतकर्मियों के संभावित हड़ताल में भी लोगों को निर्बाध मिलेगी बिजली, डीएम ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिया निर्देश
जखनियां : बैक कराने में ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली बाल मजदूर पर पलटी, मौत के बाद मचा कोहराम, दूसरा घायल >>