जखनियां : बैक कराने में ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली बाल मजदूर पर पलटी, मौत के बाद मचा कोहराम, दूसरा घायल





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। शनिवार की दोपहर में वृंदावन गांव स्थित ईंट भट्ठे से ईंट लेकर एक ट्रैक्टर इब्राहिमपुर गांव में पहुंचा। इस बीच चालक के कहने पर ईंट लाद रहे बाल मजदूर नीतीश बनवासी और मोनू बनवासी उतरकर ट्रॉली के पीछे खड़े हो गए और उसे बैक कराने लगे। तभी नीतीश गड्ढे में गिर गया और ट्रैक्टर का ट्रॉली भी गड्ढे में जकर नीतीश के ऊपर ही पलट गया। जिसके चलते उसमें दबकर उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसका साथी मजदूर मोनू वनवासी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शव को निकलवाया। वहीं घायल को सीएचसी भेजा, जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया। इधर मौके पर पहुंची कोतवाल तारावती यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ, डीएम ने काटा फीता
जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियाद, निस्तारण न होने से एक ही फरियादी आ रहे बार-बार >>