गाजीपुर : खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से वसूली के आरोप में किरकिरी के बाद बीएसए ने जारी किया पत्र, सभी बीईओ को दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। आगामी दिनों में होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों पर अवैध रूप से उगाही के आरोप लगने के बाद इस मामले में बीएसए ने सभी बीईओ को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी व दिशा निर्देश दिया है। कुछ दिनों से शिक्षा विभाग के व्हाट्स ग्रुप में विभाग से कुछ मैसेज जारी किया गया था। जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था। इसके अनुसार, आरोप था कि आगामी दिनों में होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा जिले के सभी शिक्षकों से 500 से एक हजार रूपए तक की वसूली की जा रही है। जिसके बाद लोगों ने आंकड़ा निकाला कि इस हिसाब से एक करोड़ रूपए से अधिक की वसूली की जाएगी। जिसके लिए बाकायदे मैसेज भी डाला जा रहा था। इसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ था और महकमे की जमकर किरकिरी हो रही थी। जबकि सभी तरह की प्रतियोगिताओं के लिए शासन से धन भी निर्गत होता है। इसी का संज्ञान लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जिले के सभी बीईओ के नाम से पत्र जारी करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से धनराशि एकत्रित करने का पता चला है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके ब्लॉक में खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर किसी शिक्षक या कर्मी से किसी भी तरह के धनराशि की मांग न की जाए। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की इसमें संलिप्तता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएसए के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शिक्षकों का ये भी कहना है कि हर साल ये प्रतियोगिता होती है और ये पहली बार नहीं है, जब हमसे ये वसूली की जा रही है। हर साल हम ये धनराशि देते हैं। लेकिन कुछ शिक्षक के विरोध के चलते मामले ने पहली बार तूल पकड़ा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला जेल में महिला बैरक का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, बंदियों से पूछताछ कर दिया निर्देश
जखनियां : पुलिस अधीक्षक ने भुड़कुड़ा कोतवाली का किया वार्षिक मुआयना, पुलिसकर्मियों से कम से कम समय में असलहों को खुलवाकर कराया बंद >>