मोहम्मदाबाद : सीएचसी पर लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर, 231 मरीजों का हुआ परीक्षण, 8 मानसिक रोगी रेफर
मोहम्मदाबाद। स्थानीय सीएचसी पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित अधीक्षक डॉ आशीष राय ने किया। इसके बाद मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों में फल का वितरण भी किया। शिविर में आए मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में कुल 231 मरीज का परीक्षण किया गया। अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी है। ऐसे रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। दवा के साथ नियमित खयाल रखने की जरूरत होती है। मानसिक रोग के प्रति जागरुकता के साथ ही उचित परामर्श व बेहतर उपचार के लिए यह शिविर आयोजित है। यदि हम थोड़ा सा संवेदनशील होकर मानसिक रोगी का सही समय से उपचार कराएं तो रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। कुछ मामलों में यह भावनाएं मानसिक बीमारी का कारण बन सकती हैं। यह 14 साल की उम्र से शुरू होता है लेकिन ज्यादातर मामलों का पता नहीं चल पाता और इलाज नहीं होता है। किशोरों व नौजवानों में मानसिक बीमारी का एक प्रमुख कारण अवसाद (डिप्रेशन) है। मानसिक बीमारी के लक्षण, पहचान और जानकारी न होने के कारण यह समस्या बढ़ जाती है। स्वास्थ कार्यकर्ता गौरव गिरि ने लोगों को मानसिक बीमारी के लक्षण व नशे से उत्पन्न होने वाली मानसिक बीमारी व उसके उपचार के बारे में जागरूक किया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अंकित आनंद ने कहा कि मंदबुद्धि बच्चों का परीक्षण तथा उसके उपचार के साथ काउंसिलिंग करके इलाज़ हो सकता है। महताब आलम ने लोगों के कान का परीक्षण किया। कैम्प में बीपी, शुगर की जांच के साथ आरबीएसके टीम व फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण किया गया ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि कैम्प में 231 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें 17 मानसिक रोगियों को उपचार किया गया। उच्च जोखिम के 8 मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिविर में डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ आरके वर्मा, डॉ डीपी सिंह, डॉ नीरज कुमारी, डेजी, सोनम यादव, रंजना, जितेन्द्र, नीरा राय, आशा सिंह आदि रहे। जिला परामर्शदाता रविशंकर चौरसिया व सतीश यादव द्वारा फ्लोरोसिस, उसके लक्षण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।