सैदपुर : नहाय खाय के साथ शुरू हुआ 4 दिवसीय महापर्व, सैदपुर के सभी घाटों पर बेदियां बनना शुरू
सैदपुर। सूर्योपासना का 4 दिवसीय महापर्व डाला छठ नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो गया। इस दौरान व्रती महिलाएं 36 घंटे का कठोर व निर्जला व्रत रखेंगी। पर्व शुरू होने के बाद सुबह 10 बजे से ही नगर के सभी घाटों पर व्रती महिलाओं के परिजनों ने बेदियां बनाकर जगह घेरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव, पक्का घाट, संगत घाट, महावीर घाट, रामघाट, रंगमहल आदि घाटों पर व्रती महिलाओं के परिजनों ने मिट्टी से बेदियां बनाना शुरू कर दिया है। वहीं नगर पंचायत द्वारा सभी घाटों पर साफ सफाई कराने के साथ ही पेंटिंग आदि भी कराना शुरू कर दिया है। घाटों पर स्वच्छता का संदेश देने वाले स्लोगन भी लिखे जा रहे हैं। वहीं बाढ़ के दौरान काफी दूर तक आ गई मिट्टी को सफाईकर्मियों द्वारा साफ किया जा रहा है। निगरानी के लिए ईओ लल्लनराम यादव आदि जुटे हुए हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज