सैदपुर : ग्राम प्रधान ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने पर लगाया आरोप





सैदपुर। क्षेत्र के दुबैथा गांव के ग्राम प्रधान व भाजपा नेता ने दो लोगों के साथ सैदपुर तहसील में पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया और गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। तहसील में पहुंचे प्रधान उदय नाथ चौबे ने बताया कि गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर दियाराबाड़ मौजा है। वहां उनका पुश्तैनी खेत है और सामने के हिस्से में पूर्वजों द्वारा दी गई जमीन पर गांव के ही धर्मदेव व मंगला यादव की रजिस्ट्री है। बताया कि बीच में चकबंदी प्रकिया निरस्त होने के बावजूद गांव के कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर जबरदस्ती पिलर लगाकर उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत थाने सहित एसपी से की गई है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। अगर अब भी कुछ नहीं हुआ तो वो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे। वहीं उनकी जमीन के सामने निवासी धर्मदेव यादव ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी जमीन पर तार से बाड़ा बांधकर उस पर भी जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। यह आरोप मंगला यादव ने भी लगाया है। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पत्र के आधार पर जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सुखबीर एग्रो कंपनी के इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध हाल में मौत, परिजनों ने थाने में दी तहरीर
रेवतीपुर : साइबर ठगों ने यूपी पुलिस के होमगार्ड को बनाया शिकार, उसकी बहन को लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 98 हजार >>