नंदगंज : सुखबीर एग्रो कंपनी के इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध हाल में मौत, परिजनों ने थाने में दी तहरीर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर स्थित सुखबीर एग्रो कम्पनी में काम कर रहे एक इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि मामला कुछ संदिग्ध है। कंपनी द्वारा पहले जाली में फंसने की बात बताई गई थी। मृतक के भाई सत्यम गुप्ता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई 26 वर्षीय सूरज गुप्ता सुखबीर एग्रो में बीते 2 सालों से बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहा था। बताया कि शनिवार को कारखाने में काम करते समय वो बिजली के करंट की चपेट में आ गया। आरोप लगाया कि दोपहर में आनन फानन में कर्मचारी आए और हमसे कहा कि सूरज जाली में फंसकर गिर गया और। ऐसा कहकर हमें अस्पताल ले गए। जब हम सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सूरज मृत पड़ा है और उसका पूरा शरीर काला पड़ गया है। उसके दोनों हाथ टूटे हुए थे और सिर में भी चोट लगी थी। उसके शरीर को देखने से ही लग रहा था कि करंट लगने से उसकी मौत हुई है। जबकि कर्मचारी कुछ और बता रहे थे। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की गहन जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पहाड़पुर चौराहे पर फोरलेन पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार डंफर ने रौंदा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सैदपुर : ग्राम प्रधान ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने पर लगाया आरोप >>