गाजीपुर : दशहरे पर जिले के सभी 102 व 108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलटों को अलर्ट रहने का दिया गया था निर्देश, मुस्तैद रहे कर्मी





गाजीपुर। असत्य पर सत्य के विजय रूपी पर्व विजयदशमी पूरे देश में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इस त्योहार पर जिले के सभी 102 0 108 एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलटों को अधिकारियों ने पर्व को ध्यान में रखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया था। ताकि कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना पर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाया जा सके। इसी क्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पर एंबुलेंस के अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ दशहरे का पर्व भी काफी हर्षोल्लास व खुशियों के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी दीपक राय, अखंड प्रताप, अरविंद, कर्मी रामनाथ, वाहिद, दिलीप, अशोक, नागेंद्र, उमाशंकर, नीरज, अजय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जौहरगंज में आधी रात तक होता रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, अन्य जिलों में पथराव की घटना देख पुलिस रही मुस्तैद
गाजीपुर : 1 नवंबर से सभी केंद्रों पर शुरू होगी धान व बाजरे की खरीद, किसान हितों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश >>