सैदपुर : प्रमुख त्योहारों के पूर्व नगर की सड़कों पर उतरे आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अतिक्रमण देख जताई नाराजगी, पुलिस को दिया निर्देश
सैदपुर। आगामी दुर्गा पूजा व चल रही रामलीला के दौरान पूरे कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व सीओ अनिल कुमार ने सोमवार की रात 8 बजे पुलिस फोर्स के साथ मार्च किया। उनके साथ तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी पैदल गश्त में शामिल रहे। तहसील मुख्यालय से पैदल मार्च शुरू करके वो बाजार में गए। वहां दुकानदारों को समझाया कि वो दुकानों के आगे वाहनों को बेतरतीब ढंग से न खड़े होने दें। ऐसा करने की वजह से बाजार में जाम लगता है। चेतावनी दिया कि त्योहारों में भी अगर उनकी आदतों में सुधार नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद वो राजमार्ग 29 से नई सड़क त्रिमुहानी से पीपा पुल तिराहा, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा से मुख्य बाजार में पहुंचे। वहां भी दुकानदारों से आवश्यक बातचीत की। रास्ते में कई जगह सड़क पर अतिक्रमण देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद अतिक्रमण को हटवाने का पुलिस को विशेष निर्देश दिया। कहा कि त्योहार के दौरान सड़क पर पैदल राहगीरों की भारी भीड़ रहेगी, ऐसे में इन बातों का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके बाद पुनः तहसील पर पहुंचे। उनके साथ तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कोतवाल योगेंद्र सिंह आदि रहे।