सादात की रामलीला में भव्य लीलाओं का मंचन देख श्रद्धालु मुग्ध, शूपर्णखा के नाक-कान कटते ही ‘जय श्रीराम’ से गूंज उठा कस्बा





सादात। आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में सादात नगर में चल रही रामलीला के दौरान रविवार की रात विराट राक्षस वध, सती अनुसूइया, माता सीता के चरण में जयंत द्वारा चोंच मारने, शूपर्णखा के नाक कान भंजन और खरदूषण वध लीलाओं का भव्य मंचन किया गया। लीला की शुरुआत राम दरबार की आरती से की गई। इसके बाद इन लीलाओं का मंचन किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु निहाल हो उठे और पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। लोगों में सबसे ज्यादा उत्साह वन में राम और लक्ष्मण से शादी का प्रस्ताव रखने वाली शूपर्णखा के नाक कान काटने के दृश्य पर देखने को मिला। इस मौके पर संरक्षक काशीनाथ कुशवाहा, विवेक जायसवाल, अध्यक्ष अनिल शर्मा, गोपाल कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, रोशन प्रजापति, मनोज, लौटू, मुकेश, सुब्बा प्रजापति, आफताब अली, अमन कुशवाहा, उत्तम सिंह, संदीप सिंह डब्लू, योगेंद्र प्रजापति, चांद अली, रविन्द्र यादव, मकसूद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : विशेष कैंप लगाकर लोगों को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता, पूरे देश में गाजीपुर को अव्वल बनाने की कही बात
सैदपुर : प्रमुख त्योहारों के पूर्व नगर की सड़कों पर उतरे आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अतिक्रमण देख जताई नाराजगी, पुलिस को दिया निर्देश >>