औड़िहार आरपीएफ के एएसआई को आरपीएफ के स्थापना दिवस पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने राष्ट्रपति द्वारा दिए मेडल से किया सम्मानित
औड़िहार। आरपीएफ का 40वां स्थापना दिवस आरपीएफ के नासिक स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। जहां पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव व पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद की मौजूदगी में औड़िहार के आरपीएफ थाने पर तैनात सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह को उनके सराहनीय कार्य व सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया है। इस सम्मान को पाकर राकेश सिंह ने पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोग व शुभचिंतक फोन करके उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। समारोह में उन्होंने श्री सिंह के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षक दशरथ प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक अजय द्विवेदी, रमेश सिंह व हेड कांस्टेबल साजिद सिद्दिकी को पुलिस पदक से सम्मानित किया। बता दें कि 2002 में राकेश सिंह की तैनाती वाराणसी कैंट पर पर थी। 19 जून 2002 को करीब लगभग 16 लाख रुपए लेकर छपरा से गोपालगंज जा रही ट्रेन को स्कॉर्ट कर रहे थे। तभी कैश बॉक्स के लूट की नीयत से आधा दर्जन हथियार बंद बदमाश चढ़ गए और लूटने के लिए गोली भी चलाई। जिसमें राकेश पूरी हिम्मत से जान जोखिम में डालकर उनसे जूझ गए और बदमाशों से घायल होने के बावजूद उन्होंने एक बदमाश को मौके पर ही मार गिराया। वहीं अन्य बदमाश घायल हुए और भाग खड़े हुए। इसके लिए आरपीएफ के तत्कालीन महानिरीक्षक बृजलाल ने भी उन्हें सम्मानित किया था।