मरदह : आर्थिक कमजोर विधवा के घर में चोरों ने लगाई सेंध, डेढ़ लाख के जेवर व नकदी चोरी





मरदह। थानाक्षेत्र के कोर गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करके अंदर से नकदी समेत जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गांव निवासिनी मन्ती चौहान के पति की 12 साल पूर्व ही मौत हो चुकी है। जिसके बाद से ही वो अपने घर पर अपनी दो बेटियां व एक पुत्र के साथ रहती है और बकरियां पालकर उन्हें बेचकर परिवार का भरण पोषण करती है। बीती रात वो खाना खाकर सो रही थी। दूसरे कमरे में उसकी बेटी सो रही थी। इस बीच किसी समय चोरों ने घर सेंध लगाया और अंदर घुस गए। वो उसकी बेटी के कमरे में घुसे और अंदर रखे करीब डेढ़ लाख रूपए कीमत के जेवरों समेत साड़ियां व 10 हजार रूपए नकदी लेकर गायब हो गए। रात में लघुशंका के लिए बेटी उठी तो सेंध देखकर शोर मचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो वहां से कुछ दूर धान के खेत में टूटे बक्से आदि मिले। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसने ये जेवर बड़ी बेटी की शादी के लिए रखे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पूर्वांचल की व्यायामशालाओं व क्रीड़ांगनों की वर्तमान स्थिति पर पीजी कॉलेज के छात्र ने किया रिसर्च, दी प्रस्तुति
सिधौना : पिता की पुण्यतिथि पर बच्चों ने किया पौधरोपण, स्कूली बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री >>