देवकली : सीएचसी ने लगाया उच्चतर माध्यमिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों का हुआ निःशुल्क उपचार





देवकली। देवकली सीएचसी के तत्वावधान में क्षेत्र के नारी पंचदेवरा स्थित मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन व सर्वदलीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अरूण सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद शिविर में सैकड़ों बच्चों व ग्रामीणों का निःशुल्क रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए केंद्र प्रभारी डॉ. एसके सरोज सहित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ अंकिता पाण्डेय, फार्मासिस्ट शीतल कुमार, एलटी अभिषेक कुमार व सुनील कुमार पहुंचे थे। उन्होंने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन सभी में निःशुल्क रूप से दवा का भी वितरण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। कहा कि देवकली मौजूद इस सीएचसी से आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ मिलता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य शीला सिंह, वर्तिका, निवेदिता, अर्चना पाण्डेय, संध्या सिंह, अर्चना सिंह, उमेश यादव, जगदीश यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप पाठक, राज ठाकुर, जितेन्द्र यादव, त्रिभुवन राम, प्रमोद सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, बाबुल पासी, मंगला पाण्डेय, गोपाल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वांचल विवि की कुलपति को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया सम्मानित, कुलपति ने जताया आभार
गाजीपुर : राज्यसभा सांसद ने अभियान के तहत घर-घर जाकर 150 लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता >>