जखनियां : दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजनों को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक





जखनियां। आगामी दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर भुड़़कुड़ा कोतवाली में समितियों व शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के सांभ्रांत नागरिकों सहित दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों के अध्यक्ष व प्रबंधक शामिल हुए। कोतवाल तारावती यादव ने कहा कि त्योहारों में किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न हो। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी। कहा कि भाईचारे व शांति के साथ त्यौहार को सुरक्षित ढंग से मनाएं। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस से संपर्क करें। आने वाले त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों से कहा कि वो भी अपने वालंटियर बनाएं। कस्बे में जगह-जगह पुलिस भी तैनात रहेगी। इस मौके पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, व्यापार मंडल के अशोक गुप्ता, रजनीकांत पांडे, राकेश तिवारी, राकेश सिंह, राणा सिंह, गोलू चौबे, सत्यम चौबे, हनी सिंह, विक्की सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने में पोषण की भूमिका अहम, चरगांवा पीएचसी पर हुआ ‘स्वच्छता पोषण संवाद’
जखनियां : मुख्यमंत्री ने दिया है नवरात्रि के पूर्व तक जर्जर सड़कों की मरम्मत का आदेश, लेकिन जखनियां में चारो तरफ की सड़कें हैं गड्ढायुक्त >>