सैदपुर तहसील में तैनात नंदगंज के चकबन्दी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने किराए के मकान से रंगेहाथ दबोचा





सैदपुर। तहसील में तैनात नंदगंज के चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को विजिलेंस की टीम ने चकबन्दी के दौरान सीमांकन के लिए मांगे गए 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ धरे दबोचा और न्यायालय ले गए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मौधियां के विनीत राय ने वाराणसी की विजिलेंस के एसपी से वाराणसी में मिलकर सीमांकन के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए चकबन्दी अधिकारी को गाजीपुर स्थित उनके किराए के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी होते ही तहसील सहित महकमे में हड़कम्प मच गया। टीम गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को लेकर वाराणसी चली गई, जहां से जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : बेसो की बाढ़ में नहा रहे युवक की डूबने से मौत, बचाने गए साथी की किसी तरह बच सकी जान
देवकली : 4 दशक तक ब्लॉक प्रमुख रहे स्वतंत्रता सेनानी की धूमधाम से मनी 18वीं पुण्यतिथि, योगदानों को किया गया याद >>