करीमुद्दीनपुर : पटरी पर युवती की लाश मिलने के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस हत्या के एंगल से जांच में जुटी





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के ताजपुर गांव में बीते दिनों पटरी पर मिली युवती की लाश के मामले में मां द्वारा उसकी हत्या किए जाने के लगाए गए आरोप को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मृतका की मां द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी आरोप की दिशा में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते दिनों सादात में युवक की हत्या करके आत्महत्या या दुर्घटना का रूप देने के लिए उसकी लाश को पटरी पर फेंक दिया गया था। इस मामले में भी पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले को बंद करने वाली थी कि तभी एक वीडियो वायरल हो गया और परिजनों ने इसे हत्या बताकर जांच की मांग की और मामला भी हत्या का ही निकला। ताजपुर गांव में भी युवती की पटरी पर मिली लाश के मामले में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी कि मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। आरोप लगाया कि वो उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। जब युवती ने शादी का दबाव देना शुरू कर दिया तो उसने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को पटरी पर फेंक दिया। मां के इस आरोप व 3 नामजद के खिलाफ मिली तहरीर पर पुलिस घटना की हत्या के एंगल से भी जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मुख्यमंत्री ने दिया है नवरात्रि के पूर्व तक जर्जर सड़कों की मरम्मत का आदेश, लेकिन जखनियां में चारो तरफ की सड़कें हैं गड्ढायुक्त
करीमुद्दीनपुर : अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसली बाइक, वृद्ध गंभीर रूप से घायल >>