देवकली : पत्रकार अशोक कुशवाहा के पुत्र डॉ. धर्मेंद्र ने रोशन किया पूरे जिले का नाम, फ्रांस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व





देवकली। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद से संबद्ध, शिलांग कैंपस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र सिंह आगामी 2 अक्टूबर को फ्रांस जाएंगे। यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर फ्रेंच स्टडीज (यूईसीएफ), ग्रेनोब्ल यूनिवर्सिटी, फ्रांस और एसोसिएशन ऑफ इंडियन फ्रेंच प्रोफेशनलस एंड रिसर्चर्स, पुडुचेरी के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार व वर्कशॉप में सम्मिलित होने के लिए वो फ्रांस के ग्रेनोब्ल में जाएंगे। देवकली निवासी पत्रकार अशोक कुशवाहा के सबसे छोटे पुत्र डॉ. धर्मेंद्र सिंह की इस उपलब्धि के बाबत उनके पिता ने बताते हुए कहा कि ये पूरे गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। बताया कि इस रिसर्च वर्कशॉप में पूरे भारत से चुने हुए सिर्फ 7 प्रोफेसर और रिसर्चर वहां जाएंगे और फ्रेंच भाषा की शिक्षण पद्यति से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण लेकर वहां भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया कि ये वर्कशाप 3 से 12 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें प्रशिक्षुओं को ग्रेनोब्ल, आनेसि और पेरिस शहरों में स्टडी टूर पर भी ले जाया जायेगा, जिससे सांस्कृतिक विचारों का आदान प्रदान होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : कृषक सेवा समिति के प्रबंध समिति का हुआ चुनाव, 21 वोट पाकर सभापति बने राजनाथ सिंह
देवकली : दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजनों को लेकर थाने में हुई समिति अध्यक्षों की बैठक, थानाध्यक्ष ने दिया आवश्यक निर्देश >>