भीमापार : बड़ागांव में हाईस्पीड दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो की टूटी सांस, 6 की हालत गंभीर, रेफर, बीच सड़क पर मची चीख पुकार





भीमापार/सादात। थानाक्षेत्र के बड़ागांव में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं 3 साल के मासूम समेत कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद मृतकों के शव को एंबुलेंस से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने किसी संभावित उपद्रव जैसी घटनाओं से बचने के लिए शव को तत्काल जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया। वहीं 5 घायलों को फौरन मिर्जापुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से भी को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों की शिनाख्त कर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। आजमगढ़ के तरवां स्थित महुली कबूतरा गांव निवासी 30 वर्षीय नसीम पुत्र सलीम के बहन की शादी सैदपुर के कटघरा गांव में हुई थी। वो अपनी मां 42 वर्षीय आयशा व बहन के 3 साल के पुत्र यूसुफ पुत्र कासिम व भाई 32 वर्षीय शाह आलम पुत्र मुस्तकीम के साथ बाइक से सैदपुर के कटघरा स्थित अपनी बहन के घर आ रहा था। अभी वो बड़ागांव में पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना में जहां नसीम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ के बाकी सभी सहित अन्य में 50 वर्षीय कंचन देवी व उसके पति 55 वर्षीय गुड्डू शर्मा निवासी बरहट बरौली शादियाबाद भी बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं गुड्डू की बाइक पर मौजूद उनके चचेरे भाई दिनेश शर्मा पुत्र स्व. महेंद्र शर्मा निवासी बरौली सुल्तानसिंह शादियाबाद की भी मौत हो गई। उनके अलावा भी वहां से पैदल गुजर रहा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज हुई थी कि एक बाइक के धातु से बने पहिए के रिम तक टूट गए। वहीं दोनों बाइकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हर तरह लोग ही गिरे थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को मिर्जापुर पीएचसी भेजा, वहीं दो मृतकों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया, वहीं नसीम व एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गाजीपुर से लौट रहे सादात थानाध्यक्ष संतोष राय सीधे सीएचसी पर पहुंच गए और मृतकों को शव को एंबुलेंस से ही जिला मुख्यालय भेजकर अज्ञात शव की शिनाख्त में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि घटना में एक और मृतक गुड्डू का ही चचेरा भाई दिनेश शर्मा है। उसकी शिनाख्त उसके चचेरे भाई सूरज शर्मा ने की। इधर घटना के बाद सीएचसी पर सैदपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय भी पहुंचे और जानकारी ली। वहीं घटना के बाद नसीम के परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : नशीले पदार्थ बेचकर कमाई गई 50 लाख की संपत्ति हुई कुर्क, सगे भाईयों पर गैंगस्टर व हत्या सहित दर्ज हैं कुल 6 मुकदमे
सैदपुर : प्राइवेट एंबुलेंस से हाईवे पर रात में पिकअप चालक को लूटने वाला दूसरा बदमाश गिरफ्तार, गया जेल >>