जखनियां : मुख्यमंत्री ने दिया है नवरात्रि के पूर्व तक जर्जर सड़कों की मरम्मत का आदेश, लेकिन जखनियां में चारो तरफ की सड़कें हैं गड्ढायुक्त





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में ही सड़कें हैं। जखनियां की सड़कें इस समय अपनी हालत खुद ही बयान कर रही हैं। तहसील मुख्यालय से चारों तरफ की सड़कें इस समय गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि नवरात्रि से पहले पूजा पंडालों के पास की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत को पूर्ण करा लिया जाए। ऐसे में अब देखना ये है कि जखनियां में प्रदेश के मुखिया के इस आदेश का किस हद तक पालन होता है। मनिहारी से जखनियां तक 14 किलोमीटर, शादियाबाद से जखनियां तक 8 किलोमीटर, दुल्लहपुर से जखनियां तक 11 किलोमीटर, मंजुई से जखनियां तक 12 किलोमीटर व कुडिला से जखनियां की 2 किलोमीटर तक की ये सड़कें पूरी तरह गड्ढायुक्त हो चुकी हैं। जिसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रीय लोग सहित संघर्ष समिति ने कई बार जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तक समस्या पहुंचाई है। यहां तक कि सड़क के लिए तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया गया, फिर भी सड़कों की स्थिति जस की तस पड़ी हुई है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश का पालन जखनियां की सड़कों पर किया जाता है या नहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजनों को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
करीमुद्दीनपुर : पटरी पर युवती की लाश मिलने के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस हत्या के एंगल से जांच में जुटी >>