देवकली : नशीले पदार्थ बेचकर कमाई गई 50 लाख की संपत्ति हुई कुर्क, सगे भाईयों पर गैंगस्टर व हत्या सहित दर्ज हैं कुल 6 मुकदमे





देवकली। नशीले पदार्थ बेचकर कमाई गई गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो बदमाशों की पुलिस व प्रशासन ने 50 लाख रूपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया और वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली निवासी सीताराम सिंह यादव के पुत्र राजेश सिंह यादव व सुभाष सिंह यादव के खिलाफ नंदगंज व रामपुर मांझा थाने में गैंगस्टर व हत्या सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए बेहद कीमती अचल संपत्तियों को खरीद लिया। जिसके बाद रामपुर मांझा थानाध्यक्ष की आख्या पर जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। उनके आदेश के बाद थाने की पूरी फोर्स सहित सैदपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव, कानूनगो कमला प्रसाद व लेखपाल चंद्रभान मौके पर पहुंची और उनकी करीब 50 लाख रूपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और वहां सरकारी बोर्ड लगाकर उस जमीन की खरीद बिक्री न करने का आदेश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : ट्रेन से कट गया अज्ञात युवक, नहीं हो सकी शिनाख्त
भीमापार : बड़ागांव में हाईस्पीड दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो की टूटी सांस, 6 की हालत गंभीर, रेफर, बीच सड़क पर मची चीख पुकार >>