देवकली : दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजनों को लेकर थाने में हुई समिति अध्यक्षों की बैठक, थानाध्यक्ष ने दिया आवश्यक निर्देश
देवकली। क्षेत्र के रामपुर मांझा थाने में आगामी दुर्गा पूजा व रामलीला आयोजनों को को देखते हुए दुर्गा पूजाव रामलीला समितियों के साथ बैठक हुई। जिसमें पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक ढंग से दुर्गा पूजा व विजयादशमी पर्व के साथ ही रामलीला के आयोजनों को लेकर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने अपील किया कि सभी आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराएं। कहा कि जो भी नियम शासन व प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं, उन सभी का पालन करने के साथ ही पंडालों पर निर्धारित किए गए सुरक्षा के सभी मानकों को पूर्ण किया जाए। बिना सुरक्षा के किसी भी पंडाल पर आयोजन न करें। कहा कि आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन रखने के साथ ही यंत्र भी रखें। किसी भी तरह की अभद्रता या अराजकता कोई करे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कहा कि पर्व को आपसी सद्भाव से आयोजित कराएं। कहा कि पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखे है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित रूट से होगा। नदी में प्रतिमा को प्रवाहित करने की बजाय निर्धारित स्थल पर प्रवाहित किया जाएगा। हर पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाना अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने देवकली, रामपुर मांझा, नारीपंचदेवरा, जेवल, धनईपुर, पहाड़पुर, बासूचक, महीचा आदि गांवों की समितियों संग बैठक की। इस मौके पर एसआई गजेन्द्र राय, फूलचन्द्र मिश्रा, हेकां बलिराम तिवारी, अभिजीत सिंह, समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, विशाल वर्मा, प्रदीप बरनवाल, समिति प्रबंधक अर्जुन पाण्डेय आदि रहे।