गाजीपुर में दूसरा मरदह बस हादसा होने से बाल-बाल बचा, 18 बच्चों से भरी स्कूल बस पर गिरा विद्युत पोल, मचा हड़कंप





गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के ददरी घाट मार्ग स्थित कोयला घाट पर जर्जर विद्युत पोल बच्चों से भरे स्कूली बस गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई, अन्यथा इस घटना की जिसे भी सिर्फ सूचना भी मिली, उसके दिमाग में बीते दिनों मरदह में बारातियों से भरे बस पर गिरे तार से हुई घटना एक बार के लिए कौंध गई। वहीं घटना का पता चलते ही जहां विभाग के हाथ पांव फूल गए, वहीं बच्चों के परिजनों व स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तत्काल सभी लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे। इसके बाद किसी तरह से तत्काल बच्चों को निकालकर पोल को हटाया गया। सोमवार को छुट्टी के बाद शाह फैज स्कूल की बस बच्चों को लेकर निकली। बस में कुल 18 बच्चे सवार थे। इस बीच स्कूल के गेट के पास ही एक विद्युत पोल जर्जर अवस्था में था। जैसे ही बस बच्चों को लेकर आगे बढ़ी, पोल बस पर गिर पड़ा। ये देखकर बस में हड़कंप मच गया। लेकिन चालक ने बच्चों को पैर को बस की जमीन से उपर उठाकर बैठने और बस के किसी अन्य हिस्से को छूने से मना किया। इसके बाद किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया। इधर घटना के बाद मौके पर अभिभावकों की भीड़ जुट गई थी। इधर सूचना पाकर मौके पर एक्सईएन व जेई भी पहुंचे गए। इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कुछ ही दिनों पूर्व पोल को जर्जर बताते हुए विभाग को पत्र भी दिया गया था, लेकिन उन्हें नहीं बदला गया। आज बड़ा और बेहद गंभीर हादसा हो सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 4 दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से 100 साल पुराना विशालकाय बरगद दिव्यांग के मकान पर हुआ धराशायी, 3 घायल
सिधौना : खानपुर थाने में शांति समिति की बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने समितियों को दिया निर्देश, सुरक्षा को लेकर की अपील >>