मनिहारी : राज्य शिक्षक का सम्मान पाने वाली शिक्षिका अर्चिता सिंह का हुआ भव्य सम्मान समारोह, सीडीओ व बीएसए ने किया सम्मानित





मनिहारी। 2023 के राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुईं क्षेत्र के कटघरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चिता सिंह का सम्मान समारोह स्थानीय बीआरसी सभागार में किया गया। जिला स्तरीय इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के सीडीओ सहित बीएसए हेमंत राव व बीईओ हेमवंत कुमार ने राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर अभिभूत अर्चिता ने कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चों के लिए किए गए कार्यों की परिणीति उनकी सफलता के रूप में सामने आती है। कहा कि कोई भी बच्चा कभी कमजोर नहीं होता, सिर्फ जरूरत है शिक्षक द्वारा बच्चे रूपी कैनवास पर उचित रंगों के भरे जाने की। बीईओ ने कहा कि राज्य शिक्षक सम्मान पाकर अर्चिता सिंह ने न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे ब्लॉक का नाम रोशन किया है। कहा कि सभी को अर्चिता का अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर अनिल कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, ओमप्रकाश, रामअवध, अजीत कुमार, इस्लाम, कविता तिवारी, मनोज चौरसिया, गोविंद चौहान, हरेंद्र चौहान, राणा जय सिंह आदि रहे। संचालन पुनीत कांत त्रिपाठी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : जल्द ही हथियाराम मठ पर होगी कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, कही पहलवानों के दिन वापिस लाने की बात
शादियाबाद : नॉर्मल डिलीवरी कहकर किया गर्भवती का ऑपरेशन, प्रसूता की मौत के बाद मचा हड़कंप, संचालक व चिकित्सक फरार >>