जखनियां : जल्द ही हथियाराम मठ पर होगी कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, कही पहलवानों के दिन वापिस लाने की बात





जखनियां। सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आयोजित महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति महाराज के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मठ पर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि समूचा क्षेत्र कुश्ती व पहलवानी के लिए प्रख्यात रहा है। कहा कि गाजीपुर के पहलवान मंगला राय सहित पहलवानों की एक बड़ी जमात रही है। लेकिन अजीब विडंबना रही कि बीच में यहां की कुश्ती हरियाणा व पंजाब की ओर चली गई। ऐसे में अब इस क्षेत्र में कुश्ती व क्षेत्रीय पहलवानों के दिन पुनः वापस लाने की तैयारी शुरू हो गई है। कहा कि फेडरेशन द्वारा सारी तैयारी पूर्ण करके शीघ्र ही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के तारीखों की घोषणा की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : रेल पटरी के नीचे से गई केबिल के आए दिन फॉल्ट होने से बिजली व्यवस्था चरमराई, केबिल बदलने को उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा पत्रक
मनिहारी : राज्य शिक्षक का सम्मान पाने वाली शिक्षिका अर्चिता सिंह का हुआ भव्य सम्मान समारोह, सीडीओ व बीएसए ने किया सम्मानित >>