सिधौना : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सरकार की हो रही खासी बदनामी, पूरे क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल
सिधौना। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी विभागीय लापरवाही के चलते अघोषित कटौती पर लगाम नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते सरकार की खासी बदनामी हो रही है। रामपुर और खानपुर विद्युत उपकेंद्र से मानक के विपरीत काफी कम विद्युत आपूर्ति की जा रही है। शासन ने ग्रामीण इलाकों में निर्धारित 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। विभाग को रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई के लिखित आदेश के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। निर्धारित आपूर्ति समय में लोकल फाल्ट और शटडाउन के नाम पर भी घंटों तक बिजली की कटौती की जा रही है। सौना उपकेंद्र पर भारी बवाल मचने पर बीते दिनों सैदपुर एसडीएम रवीश गुप्ता मौके पर पहुंचे थे और वहां निर्धारित समयावधि में आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब भी उपभोक्ताओं का कहना है कि एसडीएम के आदेश के बावजूद गर्मी और उमस में भी मुश्किल से 7 या 8 घंटे बिजली मिल रही है। फोन करने पर विभागीय उच्चाधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। भीषण बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं द्वारा लगातार विभाग सहित ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट और मैसेज किया जा रहा है।