सादात : गुरू दक्षिणा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, गुरू स्वरूप भगवा ध्वज की बताई विशेषता
सादात। क्षेत्र के शिशुआपार निवासी शक्ति केंद्र समन्यवक प्रद्युम्न राय के आवास पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आरएसएस के ज़िला पदाधिकारी व भाजपा नेता पारसनाथ राय पहुंचे। विहिप के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी, इसके बाबत विस्तार से बताया। गुरू के रूप में भगवा ध्वज के बारे में कहा कि यह ध्वज हम लोगों के बलिदान, त्याग, ज्ञान, शुद्धता एवं सेवा का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति का शाश्वत सर्वमान्य, हिन्दू संस्कृति एवं धर्म का प्रतीक है। इस झंडे को अपने रथों पर लगाकर भारत के राजाओं ने अनेक लड़ाईयाँ लड़ीं और जीत हासिल की। कहा कि भगवा रंग उगते सूर्य की रोशनी एवं प्रज्ज्वलित अग्नि के लौ के समान है, जिसे हम सभी हिन्दू आदर से पूजते एवं सम्मान करते हैं और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान भी कर देते हैं। कहा कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा से 15 दिनों तक श्री गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस मौके पर प्रहलाद राय, घूरन राजभर, गंगा राजभर, रामप्रवेश राजभर, कमलेश राय, रोहित राय, डा. विनोद यादव, विद्या राय, शम्भू राय, महेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, हरिश्चन्द्र राय, अरुण राय, लाले राय, राजू यादव, संदीप यादव, मूसे यादव, अनिल राय आदि रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत इंस्पेक्टर जगधारी यादव ने किया।