जखनियां : गर्ल्स पीजी कॉलेज में 2569 बच्चों में हुआ स्मार्टफोन का वितरण
जखनियां। क्षेत्र के कुड़ीला स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में सरकार की योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि वर्तमान सरकार की ये योजना युवाओं में काफी लोकप्रिय है। स्मार्टफोन का वितरण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। कहा कि आज शिक्षा का जिस तरह आधुनिकीकरण हुआ है, उसमें सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य संवारने में काफी सहयोग मिलेगा। प्राचार्य दिनेश सिंह यादव ने स्मार्टफोन वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके भविष्य की कामना की। इस दौरान कॉलेज के कुल 2569 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। इस मौके पर विभा सिंह, दयाशंकर सिंह, अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, धर्मवीर भारद्वाज, प्रशांत सिंह, राजेश भारद्वाज, इंद्रदेव कुशवाहा, शिवकिशोर सिंह, उमाकांत पांडे, वेदप्रकाश पांडे, बृजेश सिंह, लेखपाल अनिकेत यादव, विनोद यादव आदि रहे। संचालन प्रबंधक विपिन सिंह ने किया।