प्रयागराज जंक्शन पर कार्य के चलते कई प्रमुख ट्रेनों के बदले गए रास्ते, यात्रा करने के पूर्व यहां देखें पूरी सूची -





वाराणसी। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 7 एवं 8 (लाइन 10 व 11) पर कार्य होने के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर से 28 अप्रैल से 11 जून तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवंकी पर 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 10 जून तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं पुणे से 2 मई से 6 जून तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी। गोरखपुर से 4 मई से 8 जून, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे प्रस्थान करेगी। पुणे से 29 अप्रैल से 10 जून तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे प्रस्थान करेगी। बनारस से 1 मई से 5 जून तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी। दादर से 29 अप्रैल से 10 जून तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे प्रस्थान करेगी। बलिया से 28 अप्रैल से 9 जून तक चलने वाली 01025 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.40 बजे पहुँचकर 21.42 बजे प्रस्थान करेगी। दादर से 28 अप्रैल से 09 जून, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे प्रस्थान करेगी। बलिया से 27 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 01028 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.40 बजे पहुँचकर 21.42 बजे प्रस्थान करेगी। जालना से 01 मई से 05 जून, 2024 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे प्रस्थान करेगी। छपरा से 03 मई से 07 जून, 2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर 05.13 बजे पहुँचकर 05.15 बजे प्रस्थान करेगी। छपरा से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। पनवेल से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। पनवेल से 28 अप्रैल से 11 जून, 2024 तक चलने वाली 08795 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्मियों में यात्रियों की सुविधाओं व भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का शुरू किया अतिरिक्त संचालन, मिलेगी सहूलियत
भाजपा के चाणक्य और पूर्वांचल के इस राज्यमंत्री के बीच गुफ्तगू, समर्थक खुश >>