सैदपुर : जरा सी लापरवाही से नगर में बाइक सर्विसिंग की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख





सैदपुर। नगर के जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक बाइक सर्विसिंग की दुकान में बीती रात आग लग गयी। जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान स्वाहा हो गया। घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। लच्छीपुर निवासी विनोद कुशवाहा की जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने बाइक सर्विसिंग की दुकान है। रोज की तरह वो बीती रात भी दुकान बंद करके घर चला गया। इस बीच जाने से पहले उसने दुकान में एक दिया जलाकर रख दिया था। किसी तरह से दिया नीचे गिरा और सबसे पहले काउंटर में आग लगी। इसका बाद मोबिल आदि ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धूकर जलने लगा। ये संयोग अच्छा था कि अभी ज्यादा रात न होने के कारण कुछ लोग जगे हुए ही थे। इस बीच आग लग गयी। जिसके कारण आसपास के लोगों को पता चला तो वो शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे और आग को अगल बगल के दुकानों व मकानों तक पहुंचने से रोक लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच मौके पर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, आशु दुबे आदि लोग पहुंच गए और नगरवासियों संग वो भी आग बुझाने लगे। घण्टों की मशक्कत के बाद करीब 1 बजे रात में जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में करीब 4 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : प्रदेश मुख्यालय से आई यूपीटीएसयू की टीम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट
सैदपुर : जिला जज व एडीएम ने रस्तीपुर के बालगृह बालिका का किया औचक निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश >>