परिषदीय स्कूलों में खत्म हुआ सत्र, वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, जगदीशपुर में टॉपर्स हुए सम्मानित





भीमापार/सादात। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस दौरान सादात क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में समारोह आयोजित कर बच्चों व उनके अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया, जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए। कई स्कूलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। जगदीशपुर के कम्पोजिट विद्यालय में मेधावी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, सतिराम, सोनू खरवार, बुद्धू राम, जैनब रहमान, अनीता यादव, गीता देवी आदि रहे। बता दें कि जिले में कुल 2266 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिसमें करीब 2 लाख 90 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। पहले नया शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू होता था, परंतु कान्वेन्ट स्कूलों के तर्ज पर अब 1 अप्रैल से ही नया सत्र शुरू होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल के 11वें स्थापना दिवस में बच्चों ने दिखाया स्कूल का ‘आराध्य से अध्ययन’ तक का सफर, सामाजिक सरोकारों के दिए संदेश
सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक परीक्षाफल का वितरण, बच्चों को किया गया पुरस्कृत >>