वेद इंटरनेशनल स्कूल के 11वें स्थापना दिवस में बच्चों ने दिखाया स्कूल का ‘आराध्य से अध्ययन’ तक का सफर, सामाजिक सरोकारों के दिए संदेश
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में 11वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 11वें स्थापना दिवस पर बच्चों को आराध्य से अध्ययन तक जोड़ने के लिए ‘आराध्यन’ शीर्षक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ के अपर आयुक्त अरूण सिंह सहित वाराणसी के आरटीओ एके सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कुल 36 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जागरूकता नाटकों के साथ ही देशभक्ति, भक्ति, नृत्य, प्रहसन, कौव्वाली, नाटक, ताइक्वांडो आदि के कार्यक्रम शामिल थे। उद्घाटन के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक, प्रेरणास्पद व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण अरे द्वारपालों, गणेश वंदना, ताइक्वांडो, भारतीय सेना पर आधारित जवानों के कार्यक्रम, रामायण पर आधारित कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम, योगा, सोशल मीडिया से जागरूकता आदि कार्यक्रम शामिल थे। नर्सरी के बच्चों ने माता-पिता पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। वहीं अन्य बच्चों ने सामाजिक संदेश देते हुए ‘पास नहीं तो फेल नहीं’ गीत पर भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों, दर्शकों और अभिभावकों से जमकर वाहवाही लूटी। अपने सामाजिक सरोकारों के संकल्पों को दोहराते हुए विद्यालय के छात्रों ने पर ‘बाल मजदूरी अभिशाप है’ पर आधारित बेहद शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में ताइक्वांडो के दौरान हाथ से ही लकड़ी के बड़े टुकड़े तोड़कर सभी को दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। इसके बाद प्रबंधक निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने स्कूल के अब तक 10 सालों की उपलब्धियों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया और उपलब्धियों का पूरा श्रेय अभिभावकों, छात्रों और स्कूल के कर्मचारियों को दिया। इस मौके पर लेखपाल धीरेंद्र सिंह, विनीत जायसवाल, गोपेश पांडेय, अमित सिंह, रितेश मिश्र, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अभय कुमार आदि रहे। आभार प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।