सादात में पेपर आउट होने की अफवाह फैलाने वाले 3 अराजक तत्व परीक्षा केंद्र के पास से गिरफ्तार
सादात। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर आउट होने की अफवाह फैलाकर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को सादात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की। सादात के समता पीजी कॉलेज के पास 3 युवक पुरानी परीक्षा के पेपर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को दिखाकर अफवाह फैला रहे थे कि यूपी पुलिस का ये पेपर आउट हो गया है, ताकि वो वहां उपद्रव करें। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। जिसके बाद एसओ आलोक त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां से तीनों को एक मोबाइल व पुराने पेपर के साथ धर दबोचा। इसके बाद थाने लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनके खिलाफ संबंधित कार्रवाई की। तीनों ने अपने नाम रामचन्द्र सिंह यादव उर्फ चंदन पुत्र हरिद्वार सिंह यादव निवासी मरदापुर, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ दलाई पुत्र सभाजीत सिंह निवासी मिर्जापुर बहरियाबाद व अभिनीत मोदनवाल पुत्र उदय शंकर मोदनवाल निवासी वार्ड 9 सादात बताया। टीम में एसआई सुरेन्द्र कुमार, मकां कंचन गोड़, हेकां कृष्णचन्द्र चौरसिया, कां. प्रमोद वर्मा, विपिन कुमार, अरूण कुमार, अनिल यादव आदि रहे।