चालक को झपकी आने से 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकराया ट्रेलर, देखते ही देखते जलकर हो गया राख, दो घंटे तक हाईवे रहा जाम





गहमर। थानाक्षेत्र के करहिया के पास ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर बीती देररात तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक हाईटेंशन करंट वाले पोल को टक्कर मार दी। जिससे ट्रेलर में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि समय से चालक व खलासी बाहर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं आग लगने के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रेलर का करीब पूरा हिस्सा जल चुका था। बीती देररात करीब 1 बजे शहबाज कुली निवासी व्यक्ति का ट्रेलर बालू लादने के लिए बिहार जा रहा था। इस बीच हाईवे पर संभवतः चालक को झपकी आ गई। जिसके चलते ट्रेलर सड़क किनारे मौजूद 33 हजार वोल्ट के पोल से टकरा गया और बिजली होने के चलते ट्रेलर में आग लग गई। ये देख चालक व खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते पूरा ट्रेलर जलकर राख हो गया। बीच सड़क में आग देखकर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद आवागमन चालू हुआ। सुबह जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। वहीं रात से ही पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पूरे दिन मरम्मत कार्य चलता रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 16 फरवरी को भीमापार में होगी विराट कुश्ती प्रतियोगिता, नेपाल व देश के कई राज्यों से आएंगे नामी पहलवान
हवा की रफ्तार से बात कर रही निजी बस भदहां कलां में रुकी हुई ट्रक से टकराई, करीब 46 लोग घायल, बस के उड़े परखच्चे >>