उसरी चट्टी कांड में युवक की हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों के घर पर प्रशासन ने पिटवाई डुगडुगी, नोटिस चस्पा
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। लंबे समय से फरार चल रहे मुख्तार अंसारी के सहयोगी व उसरी चट्टी कांड के आरोपियों के घर पर जाकर मुहम्मदाबाद पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए गांव में मुनादी कराई है। इसके बाद भी आरोपी हाजिर न हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के आरोपी महरूपुर निवासी अताऊर रहमान, शहाबुद्दीन और अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान के घर पर पुलिस पहुंची और डुगडुगी पीटते हुए नोटिस चस्पा की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बता दें कि उसरी चट्टी पर 15 जुलाई 2001 को मऊ के तत्कालीन विधायक रहे मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। जिसमें बिहार के बक्सर स्थित सगरांव निवासी मनोज राय की मौत हो गई थी। जिसके बाद मनोज राय के पिता ने मुख्तार अंसारी सहित उपरोक्त सहयोगियों पर ठेकेदारी के मामले को हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही आरोपी फरार हैं। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद अब तक वो हाजिर नहीं हुए तो ये कार्रवाई की गई है।