जौहरगंज व हथौड़ा प्राथमिक विद्यालयों पर एसडीएम ने लगाया ग्राम चौपाल, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
सैदपुर। क्षेत्र के जौहरगंज व हथौड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालयों पर उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान एसडीएम के सामने जौहरगंज में अधिकांश मामले विधवा व वृद्धा पेंशन से संबंधित आए। जिस पर एसडीएम ने 3 लोगों को अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में बुलाया, ताकि मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित करके मामले का निस्तारण कराया जा सके। इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य कई समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा, जिस पर एसडीएम ने आवश्यक निर्देश दिया। वहीं हथौड़ा में ग्राम चौपाल के दौरान एक मकान व एक मंदिर का मामला सामने आया। एसडीएम ने बताया कि मामले में पक्ष खुद ही हाईकोर्ट में गया है और इसके बावजूद वो बार-बार प्रार्थनापत्र देकर परेशान कर रहा है। कहा कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। इसके अलावा गांव की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें हल कराया गया।