आरएसएस ने जखनियां में कराया गुरू दक्षिणा कार्यक्रम, संघ के गिनाए योगदान





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महावीर प्रभात शाखा के प्रमुख दुर्गा प्रसाद के आवास पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर प्रमुख क्षेत्रीय संगठन मंत्री व अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के मुख्य वक्ता डॉ सुरेश ने बताया कि गुरु दक्षिणा कार्यक्रम अपने गुरू के लिए आयोजित की जाती है। कहा कि 1925 से शुरू होकर संघ का विस्तार आज के समय में भारत सहित 35 देशों में हो चुका है। उन्होंने संगठन से जुड़कर गरीबों के जीवन को सुविधाजनक बनाने की बात कही। कहा कि गुरु दक्षिणा के अवसर पर जो भी समर्पण किया जाता है, वह देश के आदिवासी समाज, वंचितों, वनवासियों सहित गरीब तबके के लोगों के जीवन यापन में उपयोग किया जाता है। उन्होंने वर्तमान परिवेश में राष्ट्र एवं संपूर्ण विश्व के लिए संघ के उपयोगिता की जानकारी दी। इस मौके पर दुर्गा, कैलाश नाथ वर्मा, नंदलाल गुप्ता, गणेश, अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, विजय, अमित, गोविंद दास, अभिमन्यु, कार्तिक आदि रहे। अध्यक्षता खंड संघ चालक योगेंद्र ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर क्षेत्र में सर्वे करने गए लेखपाल को मनबढ़ों ने मारपीट कर किया घायल, दी नामजद तहरीर
घर से निकली किशोरी हुई लापता, थाने में तहरीर >>