प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से 2 वर्ष पूर्व दिव्यांगों को आवंटित जमीन पर पर अब तक नहीं मिला कब्जा, एसडीएम से लगाई गुहार





जखनियां। स्थानीय तहसील में सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष राम विजय चौहान के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगों ने जन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को पत्रक सौंपा। जिसमें उन्होंने कई सालों से आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान न किए जाने पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व बेंवदा गांव में चयनित दिव्यांगों के लिए आवंटित जमीन को लेखपाल व ग्राम प्रधान मिलीभगत करके न तो उसकी नापी करने दे रहे हैं और न ही दिव्यांगों को उस पर कब्जा करने दे रहे हैं। इसी मांग को लेकर पत्रक सौंपा और दिव्यांगों को कब्जा दिलाने की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नापी करवाकर कब्जा दिलाया जाएगा। इस मौके पर विजय चौहान, कमलेश राम, विजय नारायण सिंह, विक्रम सिंह, विजय कश्यप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल के परिसर में लगा घुटने भर पानी, बिना दवा लिए वापिस लौटे मरीज
कजाकिस्तान में हो रहे एशियन रेसलिंग प्रतियोगिता में सैदपुर के लाल ने जीता चांदी, बढ़ाया नाम >>